वनविभाग (IFS) की प्रमोशन एवं तबादला सूची

Bhopal Samachar
भोपाल। राज्य शासन ने 41 आईएफएस अधिकारियों की नई पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। इनमें से 21 मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) को पदोन्नत कर एपीसीसीएफ बनाया है तो एपीसीसीएफ से लेकर सीएफ स्तर तक के 20 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

पदोन्नति पाने वाले सीसीएफ अधिकारियों की एपीसीसीएफ पद पर नई पदस्थापना इस प्रकार हैं
एसके सिंह (प्रोजेक्ट, पीसीसीएफ ऑफिस भोपाल), बीके मिश्रा (वन भू-अभिलेख, पीसीसीएफ ऑफिस भोपाल), अरुण कुमार (कार्य आयोजना, पीसीसीएफ ऑफिस भोपाल), अनिल कुमार उपाध्याय एपीसीसीएफ विक्रय डिपो नईदिल्ली, आरपी सिंह (वन्य जीव सुरक्षा, पीसीसीएफ ऑफिस भोपाल), प्रशांत कुमार (विकास, पीसीसीएफ ऑफिस भोपाल), शरद तिवारी (निगरानी एवं मूल्यांकन, पीसीसीएफ ऑफिस भोपाल), भरत कुमार शर्मा (कैम्पा, पीसीसीएफ ऑफिस भोपाल), रमेश कुमार गुप्ता (समन्वय, पीसीसीएफ ऑफिस भोपाल), अनुराग श्रीवास्तव (सूचना एवं प्रौद्योगिकी, पीसीसीएफ ऑफिस भोपाल) और अनिल श्रीवास्तव को (उत्पादन, पीसीसीएफ ऑफिस भोपाल) बनाया है। वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ राकेश भूषण सिन्हा को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।

कई अफसर डेपुटेशन पर
पदोन्नति के बाद प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले अफसरों में भानुप्रकाश गुप्ता, बीपीएस परिहार, एनएस डुंगरियाल व अभय कुमार पाटिल को मप्र वन राज्य विकास निगम, सीएच मुरलीकृष्णा को मप्र राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर, आजाद सिंह डबास व गिरधर राव को मप्र राज्य लघु वनोपज संघ, अखिलेश अर्गल को संचालक गुड गर्वेनेंस एवं पॉलिसी एनालिसीस स्कूल भोपाल, हेमवंती बर्मन को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थापना दी गई है।

इनके तबादले हुए
एलके चौधरी को एपीसीसीएफ कार्य आयोजना (आंचलिक), जेके मोहंती एपीसीसीएफ सतर्कता एवं शिकायत पीसीसीएफ ऑफिस, डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव ग्रीन इंडिया मिशन, पीसीसीएफ ऑफिस, राजेश श्रीवास्तव वित्त एवं बजट, पीसीसीएफ ऑफिस, आनंद कुमार सीसीएफ शिवपुरी वृत्त, आरआर ओखंडियार सीसीएफ शहरी वनीकरण, पीसीसीएफ ऑफिस, एसएस गौड़ सीसीएफ संरक्षण, पीसीसीएफ ऑफिस, कमलेश चतुर्वेदी सीसीएफ सागर वृत्त, के रमन सीसीएफ व निदेशक बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान उमरिया, डॉ. दिलीप कुमार संचालक संजय राष्ट्रीय उद्यान सीधी, चरणजीत सिंह समन्वय, पीसीसीएफ ऑफिस, सुदीप कुमार प्रशासन-2, पीसीसीएफ ऑफिस, पुरुषोत्तम धीमान सीसीएफ इंदौर वृत्त, शशि मलिक संचालक माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी, एके नागर संचालक सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान होशंगाबाद, अतुल खेड़ा सीएफ कार्य आयोजना जबलपुर, अशोक कुमार जोशी सीएफ कार्य आयोजना छिंदवाड़ा और एकेएस चौहान डिप्टी सीएफ पीसीसीएफ ऑफिस में स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है।

प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापना
डॉ. धर्मेंद्र वर्मा को सीसीएफ राजधानी परियोजना, रमेश कुमार श्रीवास्तव को मंत्रालय में सचिव वन के रूप में प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने के बाद शासन ने नई पदस्थापना दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!