IPS अधिकारियों की तबादला सूची 22 सितम्बर 2015

Bhopal Samachar
भोपाल। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात 13 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें एपी श्रीवास्तव अपर मुख्य सचिव वन को वित्त विभाग का ओएसडी बनाया गया है, वहीं संभागायुक्त जबलपुर दीपक खांडेकर को वन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। प्रमुख सचिव श्रम विभाग मुक्तेश वार्ष्णेय को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

  • नाम-वर्तमान-नवीन पदस्थापना

  1. एपी श्रीवास्तव-एसीएस वन, कृषि उत्पादन आयुक्त-ओएसडी वित्त
  2. पीसी मीणा-एसीएस जेल-कृषि उत्पादन आयुक्त, जेल अतिरिक्त प्रभार
  3. दीपक खांडेकर-संभाग आयुक्त जबलपुर-प्रमुख सचिव वन, योजना आर्थिक सांख्यिकी अतिरिक्त प्रभार
  4. डॉ.एम मोहन राव-प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय-संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान
  5. एमके वार्ष्णेय-प्रमुख सचिव श्रम-प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, श्रम अतिरिक्त प्रभार
  6. मनोहर अगनानी-आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति-वर्तमान दायित्व के साथ, सचिव सामाजिक न्याय
  7. हरिरंजन राव-सचिव मुख्यमंत्री, आईटी-एमडी पर्यटन, सचिव मुख्यमंत्री
  8. मनीष रस्तोगी-एमडी एमपीआरडीसी-वर्तमान दायित्व के साथ, सचिव पीडब्ल्यूडी, मैप आईटी
  9. गुलशन बामरा-आयुक्त टीएंडसीपी, एमडी मेट्रो कंपनी-संभाग आयुक्त जबलपुर
  10. संदीप यादव-अपर सचिव वित्त, संचालक बजट-संचालक टीएंडसीपी
  11. रमेश थेटे-उप सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण-सचिव बाल अधिकार संरक्षण आयोग
  12. सुरभि गुप्ता-एसडीओ चंदेरी-सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा
  13. तन्वी सुंदरियाल-सीईओ जिला पंचायत छिंदवाड़ा-अपर प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम
  14. भास्कर लक्षकार-सीईओ जिला पंचायत दतिया-प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्वान एमपीएसईडीसी


  • किसे मिला प्रभार, किसका छिन गया
  • दीपक खांडेकर के कार्यभार संभालने पर अजय नाथ योजना एवं आर्थिकी सांख्यिकी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
  • राकेश अग्रवाल को वर्तमान दायित्वों के साथ विमुक्त एवं घुम्मकड़, अर्द्धघुम्मकड़ जाति विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलेगा। वहीं जनशिकायत के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
  • हरिरंजन राव के प्रभार संभालने पर वीरा राणा प्रमुख सचिव पर्यटन केवल एमडी पर्यटन के प्रभार से मुक्त होंगी।
  • विवेक अग्रवाल आयुक्त नगरीय प्रशासन एमडी मेट्रो रेल कंपनी का अतिरिक्त प्रभार मिलेगा।
  • एमके वार्ष्णेय प्रमुख सचिव श्रम के जीएडी का कार्यभार ग्रहण करने पर रश्मि अरूण शमी जीएडी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी।
  • अमित राठौर सचिव वित्त को संचालक बजट का अतिरिक्त प्रभार मिलेगा।
  • प्रमोद गुप्ता संचालक तकनीकी शिक्षा को उप सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण का प्रभार।
  • भास्कर लक्षकार प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्वान का कार्यभार संभालने पर तरूण पिथौड़े संचालक व्यापमं केवल स्वान के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!