भोपाल। लंबी खींचतान के बाद आखिरकार शिवपुरी और छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने दोनों मेडिकल कॉलेज के एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, वहीं राज्य सरकार से डीपीआर भेजने को कहा है, जिससे प्रति मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर आने वाले खर्च 189 करोड़ में से 75 प्रतिशत राशि यानि 141.75 करोड़ स्र्पए आवंटित करने का शेड्यूल बन सके।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दोनों मेडिकल कॉलेजों की डीपीआर बनाने की कवायद शुरू कर दी है। संभावना है कि दोनों मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की जिम्मेदारी हाउसिंग बोर्ड को सौंपी जा सकती है। मेडिकल कॉलेज बनाने राज्य सरकार को 25 प्रतिशत राशि यानि 47.25 करोड़ रुपए अपनी ओर से मिलाना होगा। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पहले शिवपुरी-छिंदवाड़ा के स्थान पर सतना-सिवनी का एमओयू प्रस्ताव भेजा था, लेकिन इसकी जानकारी लगते ही छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ और गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर प्रस्ताव का विरोध किया था। इसके बाद दोनों जिलों में विरोध को देखते हुए सरकार ने छिंदवाड़ा-शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज खोलने की कवायद शुरू की थी।