भोपाल। ओरिएण्टल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के पांचवीं सेमेस्टर के छात्र छात्राओं के लिए 18-19 सितंबर, 2015 को " नेटवर्क डिजाइन और कार्यान्वयन” पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मो. शाहरुख मंसूरी, कपिल गौर एवम् ईशा आहूजा, सीनियर ट्रेनर्स, नेटवर्क ऐस, इंदौर ने टोपोलॉजी और रूटर विन्यास तथा सिस्को पैकेट ट्रेसर पर दो दिवसीय व्याख्यान और प्रायौगिक सत्र दिया। प्रायौगिक सत्र मे छात्र छात्राओ ने नेटवर्क डिजाइन करना सीखा।
यह 2 दिवसीय कार्यशाला वास्तव में छात्रों के लिए एक बहुत बढ़िया अनुभव था। मैनेजमेंट एवं संस्था प्रमुख ने इस बारे में कहा कि ओआईएसटी हमेशा इस तरह के कार्यशाला का भविष्य में आयोजन करता रहेगा।