भोपाल। महिलाओं के सामने यह एक बड़ी समस्या थी। यदि वो अपने नंबर से टैक्सी बुक करतीं थीं तो उनका नंबर ड्रायवर के पास चला जाता था और फिर कई तरह के ऐसे कॉल आना शुरू हो जाते थे जो उन्हें परेशान करते थे परंतु अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि ओलाकैब ने नंबर मास्किंग शुरू कर दी है। इससे आपका नंबर ड्रायवर के पास नहीं जाएगा, जबकि आपकी बात उससे हो जाएगी।
नंबर मास्किंग के लिए कंपनी ने क्लाउड टेलीफोनी सोल्युशन्स का सहारा लिया है। इसकी मदद से जब कस्टमर कैब बुक करेगा तो यह सिस्टम ड्राइवर को एन्क्रिप्टेड नंबर भेजेगा जिससे ड्राइवर कस्टमर को कॉल तो कर सकेगा लेकिन उसे मोबाइल या फोन नंबर दिखाई नहीं देगा।
ओलाकैब का मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
एवं रेफरल में P4ZN5K दर्ज करें।