भोपाल। राधारमण ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूट्स के 22 विद्यार्थी अग्रणी सूचना तकनीक कंपनी नेटलिंक में शॉर्टलिस्ट हुए हैं। कंपनी द्वारा हाल ही में समूह परिसर में क्लोज कैम्पस का अयोजन किया गया था जिसमें बीई सीएस व आईटी ब्रांच के 2015 व 2016 बैच के विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।
कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू द्वारा इन विद्यार्थियों की योग्यता का आंकलन किया गया। चयनित विद्यार्थियों का 2.5 लाख के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। कंपनी से आए अधिकारियों ने कैम्पस प्रक्रिया के उपरांत समूह के विद्यार्थियों के विषय ज्ञान, टीम वर्क, कम्युनिकेशन स्किल्स तथा कामकाजी कौशल के बारे में प्रशंसा की और कहा कि वे यहां आकर संतुष्ट महसूस कर रहे हैं।
समूह के चेयरमेन आर.आर. सक्सेना ने सभी शॉर्टलिस्टेड विद्यार्थियों को अंतिम चरण की तैयारी बेहतर तरीके से करने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि विश्वस्तरीय शिक्षण एवं प्रशिक्षण सुविधाएं एवं विद्यार्थियों के अच्छे शैक्षिक परिणामों के चलते राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियां बड़ी संख्या में राधारमण परिसर में नियमित रूप से ओपन एवं क्लोज कैम्पसों का आयोजन करती हैं।