नई दिल्ली। पूर्व आईबी चीफ टी.वी. राजेश्वर ने दावा किया है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने आपातकाल का समर्थन किया था। राजेश्वर 1975 में आईबी के जॉइंट डायरेक्टर थे और राजनीतिक पार्टियों से जुड़े मसले देखा करते थे।
पूर्व आईबी चीफ ने यह दावा अपनी किताब 'इंडिया द क्रूशल इयर्स' के बार में एक टीवी चैनल से बातचीत में किए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश्वर का कहना था कि आपातकाल के दौरान देवरास सरसघंचालक थे।
संघ ने आपातकाल का समर्थन करते हुए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी से मिलने की कोशिशें की थी। हालांंकि इंदिरा गांधी ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया था। इंदिरा नहीं चाहती थीं कि उन्हें संघ के करीबी के तौर पर देखा जाए।
उन्होंने बताया कि मैं पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि जिन विरोधियों को आपातकाल के दौरान गिरफ्तार किया गया, उनकी लिस्ट इंदिरा गांधी ने बनाई थी। पूर्व आईबी चीफ का दावा है कि इंदिरा गांधी को आपातकाल के दौरान हो रहीं ज्यादतियों के बारे में पूरी जानकारी थी।
पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार के बारे में राजेश्वर का कहना है कि साल 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार से ठीक एक हफ्ते पहले उन्होंने इंदिरा गांधी को यह कदम उठाने के लिए कड़ाई से मना किया था। उन्हें चेताया था कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद कानन व्यवस्था बिगड़ जाएगी लेकिन उन्होंने मेरी सलाह नहीं मानी।