भोपाल। झाबुआ ब्लास्ट का आरोपी राजेन्द्र कंसावा ना केवल भाजपा का नेता है बल्कि आरएसएस से भी जुड़ा हुआ है। कांग्रेस ने आज इस बात के सबूत जारी किए। याद दिला दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कंसावा को अपनी पार्टी का कार्यकर्ता मानने से इंकार करते हुए कांग्रेस पर लाशों की बेशर्म राजनीति करने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस ने फिर दोहराया कि कंसावा ने यह विस्फोटक गोधरा पार्ट 2 के लिए जमा किए थे, इसीलिए लोगों की शिकायतों एवं जनसुनवाई में आपत्तियों के बावजूद कंसावा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ संचलन और गणवेश में कंसावा का फोटो सार्वजनिक करते हुए कहा है कि इतने बड़े आरोप के बाद अब नंदकुमारसिंह चौहान खुद बतायें कि लाशों पर बेशर्म राजनीति और लाशों के ढेर लगाने वाले कौन सी विचारधारा से संबद्ध लोग हैं?