झाबुआ ब्लास्ट का आरोपी RSS से ही है, कांग्रेस ने फिर पेश किए सबूत

भोपाल। झाबुआ ब्लास्ट मामले में RSS द्वारा खंडन करने के बाद एक बार फिर कांग्रेस ने कुछ सबूत पेश किए हैं। कांग्रेस ने फिर से दोहराया है कि झाबुआ ब्लास्ट का आरोपी राजेन्द्र कांसवा RSS का स्वयंसेवक है एवं भाजपा का नेता भी।

इस बार कांग्रेस ने एक नए फोटो के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्वागत में लगे एक बोर्ड का भी फोटो जारी किया है जिसमें पेटलावद के नेता राजेन्द्र कांसवा का नाम लिखा हुआ है। याद दिला दें कि इस ब्लास्ट में 88 लोगों की मौत हो गई थी। मप्र कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया है कि यह बारूद मप्र में गोधरा पार्ट 2 के लिए जमा किया गया था। 

इसके जवाब में आरएसएस ने दावा किया था कि कांग्रेस ने जो फोटो जारी किया है वो कूटरचित है और उसमें राजेन्द्र कांसवा नहीं है। वेरीफिकेशन के दौरान RSS का दावा सही पाया गया था। पूर्व में कांग्रेस ने जो फोटो जारी किए थे वो राजेन्द्र कांसवा के नहीं थे। इस बार कांग्रेस ने फिर से अपने दावे के समर्थन में एक नया फोटो व एक पोस्टर का फोटो जारी किया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });