लालू का RSS को जवाब: मां का दूध पिया है तो खत्म करके दिखाओ?

पटना। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आरक्षण को लेकर पुनर्विचार करने की बात कहे जाने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। सोशल साइट ट्विटर पर लालू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि वो आरक्षण को जनसंख्‍या के अनुपात में बढ़ाएंगे अगर दम है तो आरक्षण खत्‍म करके दिखाओ।

आरएसएस प्रमुख के बयान पर भड़के लालू यादव ने कई ट्वीट किए हैं। अपने पहले ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है, 'आरएसएस, बीजेपी आरक्षण खत्म करने का कितना भी सुनियोजित माहौल बना ले लेकिन देश का 80 फीसदी दलित, पिछडा इनका मुंहतोड़ करारा जवाब देगा।'

इसके बाद के ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है, 'तुम आरक्षण खत्म करने की कहते हो, हम इसे आबादी के अनुपात में बढ़ायेंगे। माई का दूध पिया है तो खत्म करके दिखाओ? किसकी कितनी ताकत है पता लग जायेगा।'

अपने अगले ट्वीट में उन्‍होंने मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, 'तथाकथित चाय बेचने वाला, हाल ही में पिछड़ा बना मोदी बताये कि वो अपने आका मोहन भागवत के कहने से आरक्षण खत्म करेंगे की नहीं?'

मालूम हो कि आरएसएस प्रमुख ने गुजरात में पटेल समुदाय द्वारा की जा रही आरक्षण की मांग के बीच आरक्षण नीति की समीक्षा करने की मांग की है। भागवत ने कहा है कि आरक्षण का उपयोग राजनीतिक हितों के लिए किया जा रहा है, ये तय होना चाहिए कि कितने लोगों को कब तक आरक्षण दिया जाना चा‌हिए।

उनके इस बयान के बाद कांग्रेस और अन्‍य दलों ने भी विरोध दर्ज करवाया है। कांग्रेस कहा है कि आजादी के बाद कई जातियां हैं जिनकी आर्थिक और शैक्षणिक स्थिति हाशिये पर है ऐसे में मोहन भागवत का बयान यह साफ करता है कि संघ किस एजेंडे पर काम कर रहा है। वहीं जदयू नेता गुलाम रसूल ने कहा कि समाज के पिछड़े लोगों के लिए आरक्षण जरूरी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!