जबलपुर में RSS प्रमुख का पुतला जलाया

जबलपुर। NSUI ने यहां आरएसएस चीफ मोहन भागवत का पुतला जलाया। इस दौरान NSUI नेताओं और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हुई। दोनों के बीच करीब आधा घंटे तक संघर्ष चलता रहा। अंतत: पुलिस ने बल प्रयोग कर NSUI नेताओं को वहां से खदेड़ दिया। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वाले NSUI कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल एनएसयूआई कार्यकर्ता एनएच 12 स्थित सिंधीकेम्प इलाके में जाम लगाकर आरएसएस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास करने लगी, लेकिन इस बीच एनएसयूआई कार्यकर्ता भड़क गए और मोहन भागवत का पुतला फूंकने के बाद हंगामा करने लगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!