आरटीओ घोटाला: रिटायर्ड RTO गिरफ्तार

Bhopal Samachar
सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। यहां हुए आरटीओ घोटाले में वारासिवनी पुलिस ने बालाघाट के तत्कालीन आरटीओ पीके हरदेनिया को जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पी.के. हरदेनिया सेवानिवृत हो चुके है। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने अवगत कराया की आर.टी.ओ. एजेन्ट पप्पु उर्फ रविन्द्र शर्मा तथा इब्राहिम खान एवं आर.टी.ओ. क्लर्क राजू उपाध्याय के साथ मिलकर ट्रक का फर्जी पंजीयन किया था। राजु उपाध्याय अभी भी फरार है। इन सभी के विरूद्ध धारा 420, 467, 468 तथा 471 के तहत मामला पंजीबद्ध किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि बाालाघाट जिले में उजागर हुये वाहनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर उनका रजिस्ट्रेशन करने के अपराध में पूर्व में आर.टी.ओ. आर. डी. दक्ष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा एक अन्य सेवानिवृत आर.टी.ओ. सुभाश सोना को एैसे ही मामले में गिरफतार किया जाना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!