भोपाल| मांगें पूरी नहीं होने के कारण राज्य सरकार से नाराज मप्र गुर्जर महासभा जल्द ही राजधानी में आंदोलन करेगी। समाज ने मांग है कि उन्हें अनुसूचित जाति, जनजाति में शामिल किया जाए।
उनका आरोप है कि पूर्व में महासभा के आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया था,जिन्हें अब तक पूरा नहीं किया गया। इससे समाज में असंतोष है। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर दोगने व युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि राज्य सरकार महासभा की मांगों के बारे में गंभीर नहीं है। लंबा समय बीत जाने के बाद भी अब तक कोई मांग पूरी नहीं की गई है। दोगने ने कहा कि इसके उलट सरकार द्वारा ग्वालियर में समाज के भवन के लिए आवंटित भूमि पर बिजली कंपनी का ऑफिस बना दिया गया है। भोपाल में समाज की भूमि की लीज का अब तक नवीनीकरण नहीं किया गया। समाज को जहां भी भूमि आवंटित है, उनके प्रकरणों का निराकरण कराया जाए।