भोपाल। यदि आप भोपाल या नीचे दिए गए शहरों में हैं और टैक्सी का यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। TaxiForSure ने प्रत्येक ग्राहक को उसकी प्रत्येक राइड पर 75 रुपए वापस करने का निर्णय किया है। आपको बस बुकिंग करते समय कूपन कोड के बॉक्स में DAILY100 लिखना है। जैसे ही आप ड्रायवर को पेमेंट करेंगे, उसके 24 घंटे के भीतर आपके वॉलेट में 75 रुपए वापस आ जाएंगे जो आप अपनी अगली राइड में यूज कर सकेंगे। यह आॅफर केवल 27 सितम्बर 2015 तक ही वेलेड है।
इन शहरों में चल रही है कैशबैक स्कीम
Aurangabad, Nashik, Nagpur, Bhopal, Mysore, Baroda, Ajmer, Agra, Allahabad, Kanpur, Udaipur, Jodhpur, Kota, Jalandhar, Amritsar and Ludhiana