ग्वालियर। रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में बीती रात एक प्रधानआरक्षक एवं टीआई के बीच विवाद हो गया। प्रधान आरक्षक ने पहले टीआई पर बंदूक तानी और फिर बाहर निकलकर हवाईफायर कर डाला। इस फायरिंग से रेलवे स्टेशन पर दहशत फैल गई।
रविवार की रात करीब 10 बजे के आसपास प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर यात्रियों की काफी भीड़ थी। मौके पर मौजूद बंटी राठौर व सुरेंद्र यादव निवासी बड़ागांव ने बताया कि जीआरपी थाने से प्रधान आरक्षक हीरालाल अहिरवार गुस्से में थाने से बाहर निकले। पहले उनकी बंदूक थाने के चैनल गेट से टकराई। इसके बाद थाने के गेट पर पर खड़े होकर बंदूक से फायर किया। गोली की आवाज से दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर हो गए। बाद में हवलदार बंदूक सहित भाग निकला।
थाना खाली हुआ
गोली चलते ही थाना खाली हो गया। केवल 2 सिपाही अवधेश व दामोदार शर्मा वहां रह गए। सूत्रों का कहना है कि घटना के समय टीआई प्रकाश सेन भी थाने में थे, लेकिन वह थाने से उठकर बाहर निकल गए।
पहले TI पर तानी बंदूक
प्रधान आरक्षक हीरालाल अहिरवार मूल रूप से बीना के रहने वाले हैं। वह पारिवारिक परेशानी के कारण काफी दिनों से ट्रांसफर कराने का प्रयास कर रहे हैं। 15 दिन पहले ही ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई लेकिन तबादला सूची में उनका नाम नहीं था।
सूत्रों का कहना है कि रविवार की रात को प्रधान आरक्षक हीरालाल का टीआई प्रकाश सेन से विवाद हो गया। उन्होंने पहले टीआई पर बंदूक तानी। उसके बाद वह गुस्से में थाने से बाहर आया और फायर कर दिया।