भारत की दीवार से घबराया गया पाकिस्तान, UN से की शिकायत

Bhopal Samachar
भोपाल। कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद LOC पर भारत एक दीवार बनाने जा रहा है ताकि घुसपैठ को रोका जा सके लेकिन पाकिस्तान को इसपर आपत्ति है। वो इस दीवार से इस कदर घबरा रहा है कि उसने इस मामले की शिकायत यूनाइटेड नेशंस में कर डाली। वो चाहता है कि यूनाइटेड नेशंस भारत को इस दीवार बनाने से रोक दे।

यूनाइटेड नेशंस में पाकिस्तान के एम्बेस्डर मलीहा लोधी ने यूएन सिक्युरिटी काउंसिल को दो लेटर लिखे हैं। ये लेटर्स 4 और 9 सितंबर को लिखे गए थे। 9 सितंबर को लिखे गए लेटर में पाकिस्तान ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर में मौजूद भारत और पाकिस्तान की वर्किंग बाउंड्री पर भारत की 197 किलोमीटर लंबी दीवार बनाने का प्लान है। यह दीवार 10 मीटर ऊंची और 135 फीट चौड़ी होगी। लोधी ने ये लेटर सिक्युरिटी काउंसिल के प्रेसिडेंट रूसी एम्बेस्डर विताली चर्किन को लिखा है। जबकि 4 सितंबर को लिखे गए लेटर में कहा गया था कि दोनों देशों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!