भोपाल। मोदी का इंडिया और शिवराज का एमपी डिजिटल हुआ हो या ना हुआ हो परंतु बुरहानपुर की यह पंचायत जरूर वाईफाई हो गई। निंबोला गांव मध्यप्रदेश का पहला ऐसा गांव है जो वाईफाई सुविधा से लेस हो गया है और आप जानकर चौंक जाएंगे कि इस गांव का सरपंच 10वीं पास है।
निंबोला गांव के निर्वाचित सरपंच पप्पू छबीलदास पाटिल ने बताया कि, आजकल हर सरकारी योजना ऑनलाइन हो गई है। जिसके चलते ग्रामीणों को शहर जाकर पैसा और समय दोनों की बर्बादी करनी पड़ती है और काम पूरा हो जाए इसकी भी कोई गारंटी नहीं है।
इस पर विचार करते हुए पंचायत के पंचों ने सबसे पहले ग्रामीणों के लिए वाईफाई सुविधा शुरू करने की ठानी। लिहाजा, अब गांव में वाईफाई सुविधा हो जाने से सबसे बड़ी परेशानी और समस्या दूर हो गई। महज दसवीं पास गांव के सरपंच पप्पू पाटिल ने 6 महीने के भीतर अपने द्वारा गांव को वाईफाई वाला गांव बनाने की घोषणा को पूरा कर दिया। सरपंच पप्पू ने इसका पूरा श्रेय अपनी टीम को गांववासियों को दिया।