1 करोड़ का चूना लगाकर फरार हो गई प्रमुख सचिव की महिला मित्र

इंदौर। खुद को प्रमुख सचिव की मित्र बताकर धाक जमाने वाली एक महिला ने लोगों को 1 करोड़ का चूना लगाया और फरार हो गई। वो खुद को मप्र विमेन चाइल्ड डिपार्टमेंट की सेक्रेटरी बताती थी।

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित शिव सिटी निवासी कई लोग मंगलवार को थाने पहुंचे। उन्होंने शिवानी भटनागर, पति हनुमंत, मां आशा, भाई समीर व भाभी नैनसी के खिलाफ ठगी की शिकायत की।

पीड़ित नर्मदा प्रसाद के मुताबिक, करीब आठ महीने पूर्व शिवाशीष अपार्टमेंट में आरोपी शिवानी परिवार सहित रहने आई थी। उसकी मां आशा ने बताया कि बेटी वल्लभ भवन स्थित मप्र विमेन चाइल्ड डिपार्टमेंट (एमपीडब्ल्यूसीएनडी) में सेक्रेटरी है। उसका प्रमुख सचिव से परिचय है। वह सेटिंग कर नौकरी लगवा सकती है। मुझे उसकी बातों पर शक हुआ, लेकिन कुछ दिनों बाद आशा ने कहा-अभी गोल्डन चांस है। बैंक में बैकलॉग में भर्ती निकली है। मैं उसके झांसे में आ गया और पत्नी सुशीला की बैंक में नौकरी लगवाने के लिए 3 लाख 50 हजार रुपए दे दिए। पीड़ित के मुताबिक रुपए लेने के कुछ दिनों बाद शिवानी ने कार्यालय सहायक अपेक्स बैंक का नियुक्ति पत्र थमा दिया। आरोपी किला मैदान स्थित शासकीय प्रशिक्षण केंद्र ले गई। उसने पंजीयन कराया और 45 दिन की ट्रेनिंग शुरू करा दी। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भी जॉइनिंग नहीं कराने पर मुझे शक हुआ।

व्यापमं का डर दिखाकर टरकाया
मैंने रुपए लौटाने के लिए दबाव बनाया तो शिवानी ने कहा- अभी व्यापमं घोटाला चल रहा है। अफसर थोड़े डरे हुए हैं। कुछ दिनों बाद नियुक्ति लेटर भी मिल जाएगा। महीनों टालने के बाद आरोपी ने भाई, मां सहित पूरे परिवार को भोपाल भेज दिया। 3 अगस्त को वह भी घर खाली कर भाग गई। रहवासियों के मुताबिक महिला ने क्षेत्र के कई लोगों को ठगा है। उसने एमपीईबी में कम्प्यूटर प्रोग्रामर, कृषि अफसर, बैंक मैनेजर बनाने के नाम पर करीब 55 लाख ठगे। मामला उजागर होने पर अन्य शहरों के लोग भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह 50 लाख की ठगी कर गायब हुई है। उसे पुलिस तलाश रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });