शुभारंभ से पहले हत्यारी हो गई डायल 100

1 minute read
भोपाल। संकट में फंसे मप्र के नागरिकों को 10 मिनट में मदद पहुंचाने का दावा करने वाली डायल 100 शुभारंभ से पहले ही हत्यारी हो गई। डायल 100 कैब की टक्कर से एक हौनहार छात्रा की मौत हो गई जबकि दूसरी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। मप्र में 1 नवम्बर 2015 को डायल 100 का शुभारंभ होने जा रहा है। 

राजधानी के उपनगरीय क्षेत्र बैरागढ़ में बीआरटीएस कॉरिडोर में डायल 100 वाहन की टक्कर से घायल विनीता लालचंदानी नामक छात्रा ने मंगलवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी युवती की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

इस घटना में डायल 100 के आरोपी ड्राइवर जगदीश मिश्रा को एक्सीडेंट के दूसरे दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। वाहन में साथ बैठे पुलिस के हवलदार हुकुमपाल सिंह को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि हुकुमपाल सिंह ने ड्राइवर को गाड़ी तेज चलाने के लिए कहा था।

डॉक्टर बनना चाहती थी 12वीं की स्टूडेंट
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता को अपनी लाड़ली की मौत का गहरा सदमा लगा हैं परिजनों के मुताबिक विनीता गांधीनगर के रुक्मणीदेवी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। विनीता की ख्वाहिश डॉक्टर बनने की थी, लेकिन सड़क हादसे में सबकुछ बिखर गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });