भोपाल। सामाजिक कार्यकर्ता अजय दुबे ने डीजीपी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने डीजीपी का ध्यान उन 1200 पेंडिंग शिकायतों की ओर दिलाया है जो एसटीएफ को जांच के दौरान मिलीं थीं, लेकिन सीबीआई को नहीं सौंपी गईं हैं।
इनमें से ढेरों शिकायतें एसटीएफ के अधिकारियों के खिलाफ भी हैं। सुप्रीम कोर्ट एक प्रकरण में कह चुका है कि पुलिस को ऐसी शिकायतों पर संज्ञान लेना चाहिए अथवा इसे खारिज करने की सूचना शिकायतकर्ता को भेजना चाहिए।
अत: मप्र पुलिस भी इन बारह सौ शिकायतों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराए। दुबे ने कहा है कि पुलिस भ्रष्टाचार की शिकायतों को लोकायुक्त के पास तथा व्यापमं घोटाले की शिकायत सीबीआई के पास भेजे तथा पारदर्शिता के लिए इन शिकायतों का विवरण वेबसाइट पर रखे।