नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कंपनी माइक्रोमैक्स ने आज लैपटॉप बाजार में उतरने की घोषणा की और कहा कि वह अगले 12-18 महीने में 10 फीसदी बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी ने अपना ‘लैपबुक’ बाजार में पेश किया है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है।
कंपनी इसे आनलाइन स्नैपडील के जरिए बेचेगी। माइक्रोमैक्स के मुख्य विपणन अधिकारी शुभाजित सेन ने कहा,‘ माइक्रोमैक्स ने हमेशा ही ग्राहकों की जरुरतों तथा उपलब्ध उपकरणों के बीच के अंतर को पाटने के लिए श्रेष्ठ प्रौद्योगिकी नवोन्मेष लाने पर जोर दिया है।’
उन्होंने इसे प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल के अनुकूल बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी 12-18 महीने में इस खंड में 10 फीसदी बाजार भागीदारी का लक्ष्य लेकर चल रही हैउन्होंने कहा कि कैनवास लैपबुक किफायती कंप्यूटिंग उपकरण की जरुरत को पूरा करेगा। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल के अनुकूल बताया।