नई दिल्ली। देश के प्रतिभाशाली बेरोजगार युवाओं के लिए यह गुडन्यूज है। जल्द ही 16 लाख नौकरियां आने वालीं हैं। सभी नौकरियां बैंक, वित्तीय सेवाएं, बीमा और बीएफएसआई में आने वाली हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बैंकिंग पहुंच के निचले स्तर के मद्देनजर शाखाओं और बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट के जरिए इस क्षेत्र में रोजगार के उल्लेखनीय अवसर पैदा होंगे। गौरतलब है कि अब तक सरकारी बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर मिलते हैं।
बैंकिंग सेक्टर में कुल रोजगार में सरकारी बैंकों का योगदान 73 प्रतिशत है। केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों को ज्यादा से ज्यादा खाता खोलने और ग्रामीण इलाकों में शाखाओं का विस्तार करने का लक्ष्य दिया है। इतने बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होने की यह भी एक वजह है।