दिनभर में 16 बार कपड़े बदलते हैं मोदी: राहुल गांधी

पटना। विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। शेखपुरा के बरबीघा में हुई चुनावी रैली में राहुल ने कहा कि मोदी विदेशों में 16 बार कपड़े बदलते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके टोकने के बाद ही मोदी ने सूट पहनना छोड़ दिया और इस बार अमेरिका दौरे पर कुर्ते में नजर आए।

मोदी के सूट पर ही फोकस किया
राहुल ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की। राहुल ने उनकी तुलना मोदी से करते हुए कहा कि नीतीश सिर्फ सफेद रंग के कपड़ों में दिखते हैं। राहुल की स्पीच मोदी के सूट के इर्द-गिर्द रही। राहुल ने कहा, ''मोदी पीएम बने, 15 लाख रुपए का सूट पहन लिया। मैंने पार्लियामेंट में कहा कि यह सूट-बूट की सरकार है। मोदी जी सोचते हैं कि सिर्फ सूट-बूट वाले और अमीर लोग ही अच्छे सुझाव दे सकते हैं। एक चुटकुला बताता हूं, जिससे मोदी जी की सोच का पता चलेगा।''

यह चुटकुला सुनाया
राहुल ने कहा, ''एक सूट-बूट पहना व्यक्ति नदी के किनारे गया। उसने मल्लाह से कहा कि मुझे नदी पार करनी है। वह मल्लाह के साथ नाव में बैठ गया। पांच मिनट बाद उसने मल्लाह से पूछा कि तुमने विज्ञान सीखा है? मल्लाह इनकार कर देता है। सूट-बूट वाला कहता है कि तुम्हारी पच्चीस पर्सेंट जिंदगी बर्बाद हो गई। फिर सूट-बूट वाले ने पूछा कि तुमने यूनिवर्सिटी में गणित सीखा है? मल्लाह ने कहा कि गिनती जानता हूं, लेकिन गणित नहीं जानता। सूट-बूट वाले ने कहा कि तुम्हारी पचास पर्सेंट जिंदगी बर्बाद हो गई।...तभी पानी बढ़ने लगता है। मल्लाह ने सूट-बूट वाले से पूछा कि आपको तैरना आता है? सूटबूट वाले ने कहा- नहीं। इस पर मल्लाह बोला-तेरी 100 प्रतिशत जिंदगी बर्बाद हो गई।''

'झगड़े कराती है बीजेपी'
राहुल ने कहा, ''बिहार के लोगों को महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना वाले भगाते हैं। मोदी जी कुछ नहीं कहते। जहां भी चुनाव होते हैं, बीजेपी लोगों को लड़ाने का काम करती है। हिंदू को मुसलान से लड़ाने की, महाराष्ट्र में बिहारियों के प्रति गुस्सा भड़काने की कोशिश करती है।

राहुल ने कहा, सावधान रहे जनता
इससे पहले, बेगूसराय जिले के बछवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "चुनाव जीतने के लिए भाजपा दंगा कराने का काम करती है। जबसे भाजपा की सरकार बनी है, उसने दंगा कराया है। भाजपा एक धर्म को दूसरे धर्म से और एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाने का काम करती है। जहां भी चुनाव होने होते हैं, वहां भाजपा दंगा कराती है।" राहुल ने बिहार की जनता से सावधान रहने की अपील की।

'पीएम सिर्फ अपने मन की बात करना जानते हैं'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, "पीएम मोदी सिर्फ अपने मन की बात करना जानते हैं। उन्हें गरीब जनता की तकलीफ से कोई वास्ता नहीं है। गरीबों का भला किए बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता। जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तो किसानों के 70 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया था। मोदी को सरकार में आए एक साल से अधिक हो गया, लेकिन अभी तक उन्होंने किसानों के हित में कोई काम नहीं किया है।"

विदेश घूमने के लिए समय है, लेकिन गरीबों के लिए नहीं
राहुल गांधी ने एक बार फिर सूट-बूट की सरकार का मुद्दा उठाया। राहुल ने कहा, "मोदी जी अमेरिका और यूरोप जाते हैं। खुद सूट-बूट पहनते हैं और सूट-बूट बालों के साथ फोटो खिंचवाते हैं। मोदी जी कभी किसी गरीब या मजदूर के साथ नहीं दिखे। मोदी के पास विदेशों में घूमने के लिए समय है, लेकिन गरीबों और मजदूरों के लिए वक्त नहीं है।"

बिहार में गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार चाहिए
राहुल ने कहा कि बिहार में ऐसी सरकार नहीं चाहिए, जिसके पास गरीबों के लिए समय न हो और वह सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम करे। बिहार में ऐसी सरकार बननी चाहिए जो गरीबों, मजदूरों और पिछड़ों की बात सुने और उनके लिए काम करे। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हिंदुस्तान के लोग बांटने वाली पार्टी के रूप जानते हैं। ये महाराष्ट्र के लोग को बिहार के लोगों से लड़ाने का काम करते हैं। नीतीश बिहार के सही रास्ते पर ले आए हैं। हमारा यह गठबंधन एनडीए और बीजेपी को हराएगा। राहुल गांधी रोहतास जिले के चेनारी में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी इससे पहले भी रामनगर में अपनी पहली सभा को संबोधित कर चुके हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });