भोपाल। व्यापमं घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई ने 200 मेडिकल छात्रों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी के साथ घोटाले से जुड़े सारे तार एक साथ झनझना उठे हैंं दीपावली के एन पहले नोटिस जारी होने से आरोपियों के परिवारों में चिंताएं बढ़ गईं हैं।
सीबीआई ने अब तक 113 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में सबसे ज्यादा गड़बड़ी मेडिकल की परीक्षाओं में हुई है। सीबीआई मेडिकल की प्री-पीजी परीक्षा 2011 और 2012 और पीएमटी की 2007 से 2013 के बीच हुई परीक्षाओं की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया है कि एसटीएफ ने करीब 550 मेडिकल छात्रों के खिलाफ एफआईआर की थी। सीबीआई ने जिन छात्रों को नोटिस जारी किए हैं, उनमें से अधिकांश छात्र गिरफ्तार होकर जमानत पर बाहर हैं। फिलहाल, सीबीआई पूछताछ और बयानों की कार्रवाई के बाद आगे की जांच की दिशा तय करेगी।