नईदिल्ली। पंजाब के सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल के नेता और प्रसिद्ध सूफी गायक हंस राज हंस के आवास पर उनके सुरक्षा गार्ड की गोली लगने से मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार की सुबह गलती से गोली चलने की वजह से हुआ। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जालंधर में प्रसिद्ध गायक हंस राज हंस का आवास है। उनकी सुरक्षा में कई पुलिसकर्मी तैनात हैं। उसी में हवलदार जसवीर सिंह भी था। जो तरन तारन जिले का रहने वाला था। जसवीर दो साल से हंस राज हंस के गनर के तौर पर काम कर रहा था।
शुक्रवार को वह हंस के आवास पर ही था। वहां सुरक्षाकर्मियों के लिए खटिया पड़ी हुई थी। इसी दौरान जसवीर अपनी सरकारी एके-47 राइफल लेकर खटिया पर बैठा ही था कि गलती से उसकी राइफल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। उसकी उंगली राइफल के ट्रिगर पर ही थी। घटना के दौरान राइफल से 22 गोलियां चलीं।