रीवा। रीवा एवं आसपास के लोगों को अब भोपाल एवं बनारस के लिए हवाई यात्रा की सुविधा मिलने जा रही है। 22 अक्टूबर से 9सीटर वेंचुरा की सर्विस लांच होने जा रही है।
इससे पर्यटन के साथ-साथ आम आदमियों को भी इस हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी और लोग हवाई सेवा से अपनी यात्रा करके समय पर गतंव्य को पहुंचेंगे। विंध्य क्षेत्र के लोगों को अभी तक ट्रेन पर निर्भर रहना पड़ता था। वेंचुरा के चालू हो जाने से अब यात्रा और आसान हो जाएगी।