भोपाल में 24 घंटे में 3 बच्चे किडनेप: 2 छात्राएं, 2 छात्र

भोपाल। राजधानी को किडनेपर्स से मुक्त कराने के तमाम पुलिसिया प्रयास बिफल हो रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राजधानी के तीन अलग अलग थानों में किडनेपिंग के केस रजिस्टर किए गए हैं। इसमें 2 छात्राएं एवं 1 छात्र शामिल हैं।

राजधानी में 15 वर्षीय माया का शिवनगर इलाके से बुधवार को अपहरण हो गया। बताया जा रहा है कि माया घर के पास सब्जी खरीदने गई थी जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने माया को हर जगह ढंढने का प्रयास किया लेकिन जब माया की कोई खबर नहीं मिली तो पिपलानी थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

बुधवार को बजरिया इलाके से जितेन्द्र जैन नाम का 16 वर्षीय लड़का घर से गुम हो गया। पुलिस ने बताया कि जितेन्द्र 5 और 6 तारीख की दरमियानी रात को घर से अचानक कही चला गया। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना बजरिया थाने में दी।

बैरागढ़ के गर्ल्स स्कूल के पास से सलोनी नाम की 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण हो गया है। पुलिस फिलहाल इन मामलों की जांच कर रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });