मुरैना। अपने बलात्कारी बाप से जान बचाने के लिए 10 साल की मासूम ने 25 किलोमीटर लम्बा सफर तय किया और पुलिस की जनसुनवाई में सुरक्षा की गुहार लगाई।
जानकारी के मुताबिक बागचीनी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली इस मासूम के साथ पिता ने छह दिन पहले दुष्कर्म किया था। मासूम ने यह बात अपनी मां और बड़ी बहन को बताई थी। दोनों ने लोक-लाज का हवाला देकर उसे चुप रहने के लिए कहा था।
पीड़िता ने पांच दिनों तक चुप रही लेकिन मंगलवार को जैसे ही उसके मामा घर आए तो उसने चुपके से मामा को भी सारी बात बता दी। मामा ने उसकी मदद की और उसे लेकर 25 किलोमीटर पैदल सफर किया। छुपते छुपाते एसपी के पास पहुंचे।