इंदौर: ब्लैक में बिक रहे थे क्रिकेट मैच के टिकट: 2 गिरफ्तार

इंदौर। वनडे क्रिकेट मैच के टिकिट ब्लैक करने के लिए आधीरात बाइक से घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनपर धोखाधड़ी की करवाई की है। एसपी ईस्ट ओपी त्रिपाठी के अनुसार लसुडिया पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान  इलाके के निपनिया स्थित भवन्स स्कूल के सामने एक बाइक के साथ किसी के इंतज़ार में खड़े दो युवक दिलीप पिता धनराज विश्नोई निवासी आर सेक्टर महालक्ष्मी नगर व शुभम पिता नंदकिशोर मोदिया निवासी विजय नगर से पूछताछ की तो वो संतोषजनक जवाब नही दे सके थे। एसआई जितेंद्र जादौन व उनके दल ने तलाशी ली तो दिलीप के पास से क्रिकेट मैच के 500 रूपए वाले 3 टिकिट व 32 हज़ार रूपए मिले। जबकि शुभम से भी दो टिकिट व 16 हज़ार रुपये बरामद हुए। बदमाशों ने क्रिकेट मैच के टिकिटों की कालाबाज़ारी करना काबुल किया है। पुलिस ने रात 2:40 बजे दोनों को धारा 420 में गिरफ्तार कर 48 हज़ार रुपये व बाइक (एमपी 09 एनआर 5789) जब्त की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!