सांसद के बंगले से 2 पपीते क्या चोरी हुए, हंगामा हो गया, एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली। भारत में नेताओं के बीच इन दिनों एक अजीब सी प्रतियोगिता चल पड़ी है। कोई लापता भैंस की तलाश में 4 थानों की पुलिस लगा देता है तो कोई कुत्ते के लापता होने पर अनशन शुरू कर देता है। दिल्ली में सांसद महोदय से बंगले से 2 पपीते गायब हो गए तो उन्होंने आसमान सर पर उठा लिया। तिलक मार्ग थाने में धारा 385 और 511 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

घटना शुक्रवार की है। जानकारी के मुताबिक, तिलक मार्ग के पंडित रविशंकर शुक्ल लेन का बंगला नंबर 21 सांसद अर्जुन चरण सेठी की है। एपी के सर्वेंट सुरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि पकड़े गए युवक की उम्र 25-26 साल के बीच थी। उसने और कुछ दूसरे कर्मचारियों ने बंगले से कुछ ही दूर पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने सांसद के बंगले के किचेन गार्डन में लगे पेड़ से दो पपीते तोड़ने की बात कबूली। वे लोग जब उस लड़के को बंगले के दूसरे गेट की तरफ ले जा रहे थे, तभी वो वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद वहां गश्त करते हुए एसआई किशन लाल और सिपाही सुनील पहुंचे। सुरेश और दूसरे कर्मचारियों ने पुलिस को इस चोरी के बारे में बताया। शनिवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस अब पपीता चुराने वाले की तलाश में जुट गई है।

चोरी के पीछे डेंगू का डर?
सांसद के बंगले से पपीते चोरी होने की घटना के पीछे डेंगू के डर को वजह माना जा रहा है। इन दिनों दिल्ली में डेंगू फैला हुआ है। ऐसे में घरेलू उपचार के तौर पर डेंगू के दौरान ब्लड प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ाने के लिए पपीते के पत्ते का जूस पीने की सलाह दी जाती है। इसलिए यह माना जा रहा है कि पपीते चोरी करने वाला लड़का आया तो पत्ते चुराने के लिए था, पर पेड़ पर लगे पपीते भी उसने तोड़ लिए। बता दें कि 20 जून 2014 को भी एसपी के राज्यसभा सांसद महेंद्र प्रसाद के बंगले से 4 कटहल चोरी होने का मामला भी सुर्खियों में आ चुका है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!