बैतूल में 3 घंटे तक पड़ी रहीं लाशें, पुलिस नहीं आई

बैतूल। सारणी घोड़ाडोंगीर मार्ग पर 2 युवकों की लाशें 3 घंटे तक लावारिस पड़ी रहीं, लेकिन सूचना होने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची। गुस्साए ग्रामीण सड़क पर ही बैठ गए, जाम लग गया लेकिन पुलिस का रवैया नहीं बदला। आई भी तो खानापूर्ति करके चली गई। लाश को कपड़े तो ढंका तक नहीं।

बैतूल जिले के सारणी घोड़ाडोंगीर मार्ग पर बुधवार रात को बगडना गांव के रहने वाले दो युवक रामचरण सरयाम और शिवकुमार सारणी की घोड़ाडोंगरी मार्ग पर एक अज्ञात वाहन चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इनती भयानक थी की दोनों युवक दूर जा कर झाड़ियों में जा गिरे। सुबह करीब 5 बजे जब गांव वालों ने झाड़ियों में युवकों के शव को देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस भी करीब तीन घंटे की देरी से वहां पहुंची। इस बीच पुलिस की लेटलतीफी से आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ते पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस के पहुंचने तक ग्रामीणों ने ही युवकों के शवों को कपड़े से ढंका। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!