मेरठ। एक भविष्यवक्ता की घोषणा के बाद यहां बुखार के कारण मर चुके 6 साल के एक मासूम को जिंदा करने के लिए अनुष्ठान चल रहा है। इस भविष्यवक्ता ने शव को देखकर घोषणा की थी कि इसकी आयु 52 साल है। अनुष्ठान कीजिए यह जिंदा हो जाएगा।
इलाके के लोगों ने बताया कि हरि बिजली वाले चार वर्षीय इकलौते पोते माणिक को शनिवार रात तेज बुखार आया था। बुखार के चलते बच्चे को निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। रोते-बिलखते परिजन शव को घर ले आए। परिजन बच्चे का अंतिम संस्कार करने सूरजकुंड पर ले गए।
शमशान घाट में मौजूद एक संजय नाम के व्यक्ति ने बच्चे का चेहरा देखकर कह दिया कि यह बच्चा अभी नहीं मर सकता। यह तो 52 साल की उम्र लेकर आया है। अभी तो छह साल ही हुए हैं। परिवार के लोगों को उक्त व्यक्ति के कहने पर शव को घर पर ले जाकर 72 घंटे तक पूजापाठ करने की सलाह दे दी।