कमलेश पाण्डेय/छतरपुर। समूचे गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब पुर गांव में एकछोटे भाई ने अपने ही सेज दो भाइयो और भतीजे को लकड़ी की तरह काट कर मौत की नींद सुला दिया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद खून से सनी कुहड़ी लेकर फरार हो गया। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। यह वारदात अलसुबह रविवार को थाना महाराजपुर में हुई।
महाराजपुर के टीई शहज़ाद सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह 5 बजे ठाकुर दास पटेल, देवकी पटेल का छोटे भाई भागचंद्र पटेल से जमीनी विवाद को हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि भागचंद्र पटेल ने पहले खेत पर सो रहे दूसरे भाई देवकी को कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने घर पर जाकर अपने बड़े भाई ठाकुर दास और भतीजे अखिलेश पटेल को घर के अंदर कुल्हाड़ी से लकड़ी की तरहकाट डाला।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई भागचंद्र ने अपने छोटे भतीजे कमलेश को भी मारने का प्रयास किया लेकिन वह गांव की ओर भाग खड़ा हुआ जिससे उसकी जान बच गई। घटना के बाद आरोपी भाई घटना स्थल से फरार हो गया।
आरोपी भाई की तलाश में पुलिस ने टीमे लगाकर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में लग गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक ठाकुरदास देवकी के साथ रहता था। करीब दो वर्ष पूर्व वह आरोपी भागचंद्र के साथ रहता था। जब वह देवकी के साथ रहने पंहुचा तो आरोपी को शक हो गई की ठाकुरदास की संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं मिलेगा। मृतक ठाकुरदास की शादी नहीं हुई थी। इसलिए आरोपी जमीन हथियाना चाहता था। जब मृतक के द्वारा संपत्ति में हिस्सा देने की मनाही की गई तो उसने खूनी वारदात को अंजाम दे डाला ।