नरसिंहपुर। यहां सिंहपुर चौकी स्थित बरगी रेलवे क्रासिंग पर रेलवे गेटमैन नशे में धुत होकर पड़ा रहा और 3 ट्रेन गुजर गईं।
मामला बुधवार की रात लगभग साढ़े 10-पौने 11 बजे का है। यहां सिंहपुर चौकी बरगी रेलवे गेट किमी 276 के गेटमेन गोविंद ने छककर शराब पी और फिर नशे में धुत होकर वहीं ढेर हो गया। 12160 जबलपुर अमरावती सुपरफास्ट जब नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी तो उसे गेट पर सिग्नल नहीं मिला, गेट खुला दिखा, उस पर वाहनों की आवाजाही दिखी तो ड्यूटी पर तैनात डिप्टी एसएस से वाकीटाकी पर चर्चा हुई तब ट्रेन के ड्राइवर के सहायक ने गेट पर जाकर हाल देखा तो वह भी हक्का-बक्का रह गया कि गेटमेन नशे में धुत है और उसे कोई होश नहीं है। उसने डिप्टी एसएस को सूचित किया।
वहां से बात ऊपर तक पहुंची, करीब एक-डेढ़ घंटे हड़कंप मच गया। मौके पर पीडब्ल्यूआई अर्थात रेल पथ निरीक्षक टीकाराम को भेजा गया, जहां उन्होंने गेट पर चैन लगाकर काशन ऑर्डर से ट्रेन निकलवाई। इसके बाद अन्य 3 ट्रेन और भी इसी तरह काशन आर्डर पर गुजरीं।
एक-डेढ़ घंटे पीडब्यूआई मौके पर व्यवस्था संभाले रहे, तब दूसरे गेटमेन की व्यवस्था की गई। गेटमेन गोविंद पिता रूपनारायण दीक्षित के खिलाफ आरपीएफ ने रेल अधिनियम की धारा 172, 174 के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी करते हुए उसे मुचलके पर छोड़ा, बाद में उसे निलंबित कर दिया गया।
नशा उतरा तो ड्यूटी पर पहुंच गया
रात में शराब के नशे में धुत होकर ट्रेन के परिचालन में घोर लापरवाही और सैंकड़ों जिंदगियों से खिलवाड़ की करतूत के बावजूद गोविंद का रवैया यह रहा कि वह दिन में भी गेट पर पहुंच गया और उसने खूब नौटंकी की कि वह ड्यूटी पर है, ड्यूटी करेगा। इसकी सूचना भी रेल प्रबंधन को दी गई है।