छतरपुर। खजुराहो नगर पंचायत के सीएमओ की कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल डाला। इस हादसे में सीएमओ, एक इंजीनियर एवं ड्रायवर गंभीर रूप से घायल हो ग।
घटना सिविल लाइन पुलिस थाना के ब्रजपुरा गांव के पास की है। खजुराहो नगर पंचायत सीएमओ संतोष पाण्डेय और उनके साथ इंजीनियर नजर अहमद अंसारी कार से छतरपुर आ रहे थे। रास्ते में अचानक सीएमओ की कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में सीएमो सहित कार में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना वहां से गुजर रहे लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गंभीर रूप से घायल होने के कारण कार सवार पीड़ितों से अभी पुलिस पूछताछ नहीं कर पाई है. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने फरार आरोपी ट्रक ड्राइवर को ढूंढना शुरू कर दिया है.