मंडला। आसपास के जिलों से यहां प्रशिक्षण लेने आईं 45 लड़कियां अचानक बीमार हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि बीमारी का कारण क्या है, इस बारे में कोई कुछ नहीं बोल रहा।
दरअसल, एक एनजीओ के माध्यम से मंडला, सिवनी और डिंडौरी की आदिवासी युवतियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इसी प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान युवतियों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
एक के बाद एक 45 युवतियों के बीमार पड़ने पर सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद कुछ युवतियों की हालत में सुधार आया है। वहीं छह युवतियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रशिक्षण में शामिल होने आई सभी युवतियों को पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में रूकने के लिए जगह दी गई थी। जहां अचानक सभी को एक साथ उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। दबे स्वरों में बताया जा रहा है कि युवतियों की तबीयत पिछले तीन-चार दिन से खराब चल रही थी। अब ज्यादा हालत बिगड़ने पर इन्हें अस्पताल लाया गया है।