नई दिल्ली। यूं तो मासूम बच्चों के साथ बलात्कार की घटनाएं देश भर में हो रहीं हैं परंतु दिल्ली हिलती है तो देश भी दहल जाता है। हैवानियत का नंगा नाच इस बार दिल्ली में हो गया। 4 साल की मासूम लड़की खून से लथपथ हालत में मिली। मामला उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के केशवपुरम इलाके में झोपड़पट्टी का है।
पुलिस का कहना है कि यह मासूम घर से शनिवार से लापता थी। बाद में राहगीरों ने उसे रेलवे की पटरियों के पास झाडियो में रोते हुए पाया व जब बच्ची को बरामद किया उस वक्त उसे बहुत ही ज्यादा रक्तरस्राव हो रहा था। मासूम को तुरंत ही महावीर अस्पताल में भेजा गया व बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल भेज रेफर कर दिया गया।
जहां पर मासूम को इलाज चल रहा है। वहां पर मासूम अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने बातचीत के दारान कहा है की बच्ची के साथ बलात्कार किया गया है। बच्ची का पिता मकानो में रंग रोंगन का कार्य करता है। पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है।