नीमच। गुजरात में अपना जलवा दिखाने वाले हार्दिक पटेल के जातिवाद का गुब्बारा मप्र में फूट गया। नीमच में पाटीदार समाज की महापंचायत आयोजित की गई। कम से कम 50 हजार लोगों का दावा किया गया, लेकिन पंडोर के लिए एक समय में 5000 से ज्यादा लोग दिखाई नहीं दिए। आयोजकों ने भी 10 हजार की मौजूदगी ही बताई है।
इसके पहले आंदोलन के बारे में मीडिया से हुई बातचीत में हार्दिक पटेल ने कहा कि हमारा दमन करने की कोशिश हुई तो भगतसिंह का रास्ता भी अपनाएंगे। हार्दिक ने गीता का हवाला देते हुए गलत के विरोध में हिंसा को सही ठहराते हुए कहा कि 'हम गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. पर भगतसिंह का तरीका भी आता है।'
उन्होंने गुजरात मॉडल को दिखावा बताया, तो मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत है, इसे बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने की मांग की है। उन्होंने दोहराया कि राजकोट वनडे के दौरान अपनी बात रखने के लिए वे और समाज जन मैच देखने जाएंगे। इसके लिए मैच के 16 हजार टिकट खरीदे गए हैं।