मुरैना। मप्र पुलिस में हर साल 5000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। यह जानकारी मप्र राज्य के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने दी है। उन्होंने बताया कि मप्र में पुलिस की उपलब्धता सरल और त्वरित बनाई जा रही है। एक नवंबर से डायल 100 सेवा शुरू कर दी जाएगी। यानी 100 नंबर घुमाओ और पुलिस बुलाओ। एक कॉल पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश में हर साल 5 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती की जाएगी और 25 हजार आवास हर साल बनाए जाएंगे।