भोपाल। व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच के दौरान कई नए खुलासे हो रहे हैं। इसके साथ उस एसटीएफ पर भी सवाल उठ रहे हैं जिसे सरकार सबसे ईमानदार बताती आई है। पता चला है कि व्यापमं जांच के दौरान जब्त किए गए पैसों में भी 65 लाख से ज्यादा रकम का गोलमाल हुआ है।
यह रकम एसटीएफ ने नितिन महिंद्रा, चंद्रकांत मिश्रा, अजय सेन, प्रदीप सूर्यवंशी, डॉ. जगदीश सागर, पंकज त्रिवेदी, डॉ. संजीव शिल्पकार, विकास सिंह राजपूत, अनिमेश आकाश सिंह, जितेंद्र मालवीय, राघवेंद्र सिंह तोमर से जब्त की गई थी।
जब्त की गई कुल रकम का योग 49887000 रुपए एक्सेल शीट में दर्ज है।
लेकिन जब्ती पंचनामे में 43370000 की जब्ती दर्ज की गई है।
कुल 65 लाख 17 हजार रुपए लापता हैं।