भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 82.74 करोड़ डॉलर की बढ़त

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार देश के विदेशी मुद्रा भंडार दो अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में 82.74 करोड़ डॉलर बढ़कर 350.805 अरब डॉलर हो गया. तेजी का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में तेजी आना था.

इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.042 अरब डॉलर घटकर 349.978 अरब डॉलर रह गया था.रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 71.76 करोड़ डॉलर बढ़कर 327.295 अरब डॉलर की हो गयीं.

डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं.स्वर्ण आरक्षित भंडार 11.65 करोड़ डॉलर बढकर 18.151 अरब डॉलर हो गया.

रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 17 लाख डॉलर घटकर 4.047 अरब डॉलर रह गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 50 लाख डॉलर घटकर 1.311 अरब डॉलर रह गया.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });