BANK OF BARODA पर CBI के छापे

नईदिल्ली। दिल्ली में बैंक ऑफ बड़ौदा की अशोक विहार शाखा से 6,172 करोड़ रुपये हांगकांग भेजने के मामले मे शनिवार को सीबीआई ने छापेमारी की। जांच एजेंसी और ईडी ने बैंक अधिकारियों की मदद से दिल्ली शाखा समेत देश के कई राज्यों की शाखाओं में दस्तावेज खंगाले। 

इस सिलसिले में सीबीआई ने 59 खाता धारकों, बैंक अफसरों और अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिश, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, तफ्तीश में सामने आया है कि बैंक अफसरों ने विदेशी मुद्रा कारोबार नियमों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन कर भारत से रकम हांगकांग भेजी। 

वित्त मंत्रालय के डीआरआई विभाग ने सितंबर में बैंक की आंतरिक ऑडिट रिपोर्ट की जांच करने पर कालाधन विदेश भेजने के रैकेट का पता लगाया। सामने आया कि अशोक विहार शाखा से विदेशी मुद्रा कारोबार पिछले साल (45 करोड़) से 500 गुना बढ़कर 21,529 करोड़ रुपये पहुंच गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!