भोपाल। तनखाह के लिये बजट न होने के कारण प्रदेश के अनेक जिलों में लगभग 700 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जिनमें फार्मासिस्ट, स्टाफनर्स, लेव टेकनेषियन एवं चिकित्सक सम्मिलित है को पिछले कुछ माह से वेतन नही मिल रहा है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो एवं चिकित्सकों के वेतन हेतु जो बजट मजदूरी में दिया गया था वह कई जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने अन्य मदों एवं कार्याे पर खर्च कर दिया जिससे इन कर्मचारियों एवं अधिकारियों को वेतन देने के लिये पैसे नही बचे ।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी एवं महामंत्री तथा राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं चिकित्सकों की वेतन नही मिलने संबंधी ज्ञापन वरिष्ठ अधिकारियों को सौंप कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया तथा वित्तीय सलाहकार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजीव सक्सेना से भेंट की ।
संघ को अवगत कराया गया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं चिकित्सकों के वेतन की व्यवस्था हेतु वेतन मद के अंतर्गत उपलब्ध बजट से वेतन का भुगतान करने के निर्देष सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये जा रहे है साथ ही मजदूरी मद का गलत इस्तेमाल करने वाले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से भी स्पष्टीकरण लिया जा रहा है।
नेताद्वय अरूण द्विवेदी एवं लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि अब सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं चिकित्सकों को वेतन नवम्बर माह तक मिल जायेंगा जिससे वे दीवाली मना सकेंगे।