इंदौर। एमआर-10 रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार सुबह ट्रेक पर एक युवक की कटी हुई लाश मिली जबकि पास ही एक युवती खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी। वो थोड़ी देर के लिए होश में आई, उसने बताया कि दोनों कल रात मेंं इस ट्रेक पर लेटे थे। इसके बाद वो फिर बेहोश हो गई। पुलिस को इनके पास से आठ पेज का सुसाइड नोट भी मिला है।
पटरी पर पड़े थे दोनों, बेहोश थी युवती
पुलिस के अनुसार सुबह करीब 6 बजे के आसपास किसी ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी कि एमआर-10 रेलवे क्रासिंग के पास रेल की पटरियों पर एक युवक व युवती की लाश पड़ी है। इस पर बाणगंगा पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि पटरी के करीब 25 वर्षीय युवक की लाश पड़ी है, पास ही एक युवती भी बेहोश पड़ी है। पटरियों सहित आसपास खून ही खून फैला हुआ था। इसके बाद पुलिस ने 108 की मदद से युवती काे प्राथमिक उपचार दिया।
होश में आने के बाद युवती ने अपना नाम पूजा सोनी निवासी सुंदर नगर है, जबकि मृतक का नाम शेखर बताया। इतना बताने के बाद वह फिर से बेहोश हो गई, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। सिर में चोट लगने से पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है। बेहोश होते-होते पूजा ने बताया कि वह और शेखर मरने के इरादे से ही पटरी पर लेटे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।