कृषि विस्तार अधिकारी के गोदाम में गेहूं का नकली बीज: गोदाम सील

यहां से चोरी छिपे बाहर निकलता है बीज
ओमप्रकाश गुप्ता/खिलचीपुर। कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारियों की मिलिभगत से गेहु का नकली बीज वितरण करने का मामला प्रकाश में आया है एक और प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग के माध्यम से किसानों के हित में अनेक योजनाए चला रखीं है। अगर यह आरोप सच साबित होते हे तो कृषि विभाग पर कलंक से कम नही।

जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर कुछ गाॅंव के किसान कृषि विभाग में गेहूं का बीज लेने पहुचे तो वह पदस्थ अधिकारी ने बताया कि गेहु का बीज अभी नही आया है जब एक किसान ने एडीओ यादव को बताया कि कृषि विस्तार अधिकारी के गोदाम से गेहु के बीज बाटे जा रहे है इस पर एडीओ ने उक्त गोदाम में जाकर देखा तो वह कृषि विभाग से आने वाले कृषि उपकरण सहित 160 बोरी गेहु के कटटे रखे हुए थे जिस पर उन्होने उक्त गोदाम को सील कर दिया।

इस संबंध में तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह दांगी ने बताया कि एडीओ मेरे पास आये थे उन्होने बताया कि कुछ लोग मुझे डरा धमका रहे हे तथा गोदाम का ताला तोड सकते है जिस पर मेने कलेक्टर एवं एसडीएम को जानकारी देकर टीआई के साथ जाकर उक्त गोदाम को मेने भी सील किया।

वही जामोन्या के किसान गिरिराज दांगी नेे बताया कि दो दिन पूर्व इसी गोदाम पर कृषि विस्तार अधिकारी ने मुझे गेहु का बीज बताते हुए 25 किलो के 1200 रूपये मांगेे थे।

कृषि विस्तार अधिकारी के.व्ही.एस चैहान ने स्वीकार किया कि यह गोदाम किराये पर लिया गया है जिसमे विभाग द्वारा किसानो को वितरित करने वाले उपकरण दवाई बीज आदि रखे हुऐ है। जब उनसे पूछा गया कि अभी गेहु का बीज आया के नही तो उन्होने कहा विभाग द्वारा अभी गेहु का बीज नही आया है। जब उनसे पुछा गया कि गोदाम में 160 बोरी गेहु रखे हुए है तो उन्होने कहा गेहु किसानो ने 2 दिन पूर्व लाकर रखे थे। इस प्रतिनिधि ने गोदाम के पीछे जाकर देखा तो उक्त गेहु एक पाइप के माध्यम से बाहर निकल रहे थे और न ही बीज की क्वालिटी के योग्य थे।

वही किसानो की षिकायत पर गोदाम सील करने वाले एस.ए.डी.ओ.यादव के शनिवार को सुर बदले नजर आये उन्होने बताया यह गेहु मक्सुधनगढ की मोहन सीट से पुरा रूपाहेडा, दिलावरी,रूपाहेडा,भवरपुरा के 17 किसान लेकर आये है और उनका ही गेहु है वही उनसे फार्म का मो.न. मांगा गया तो उन्होने नही दिया।

उपसंचालक कृषि ने बताया कि मामले की जाॅंच एसडीओ कृषि खिलचीपुर को सोंपी है जाॅच रिपोर्ट के पश्चात ही कार्यवाही की जावेगी परन्तु आश्चर्यजनक बात यह है कि गोदाम सील करने वाले एस.एडीओ दोषी कर्मचारियो को क्लीन चीट देते नजर आये वही आॅफिस समय से ही एसडीओ कृषि का मोबाइल स्वीच आफ आया इस मामले को उठाने वाले भा.ज.पा.नेता बद्रीलाल दांगी ने बताया कि कृषि विभाग में गेहु का बीज अभी तक नही आने के बावजूद कृषि विस्तार अधिकारीयो द्वारा गोदाम से उक्त गेहु के बीज को 4800 रूपये क्विंटल बेच रहे है।

बद्रीलाल दांगी ने कृषि विस्तार अधिकारियो पर किसानो के साथ धोखाधडी करने का आरोप जडते हुए इस मामले की जांच अन्य एजेंसी से कराने की मांग की हे।

आनंद शर्मा कलेक्टर,राजगढ़ ने कहा कि मामले की जांच कृषि विभाग के अधिकारी कर रहे है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!