भोपाल। मप्र के परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा के आरोप का खंडन करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही है। श्री मिश्रा ने श्री सिंह पर संपत्ति की डीटेल्स छिपाने का आरोप लगाया है।
परिवहन मंत्री ने कहा कि वे जमीन बेचकर चुनाव लड़ते हैं और उनकी पैतृक संपत्ति को निजी संपत्ति बताने पर वे केके मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भूपेंद्र सिंह द्वारा नामांकन पर्चे में संपत्ति का सही ब्यौरा नहीं देने की शिकायत की थी। इसमें उन्होंने खसरा नंबर आदि रिकॉर्ड के साथ यह शिकायत की गई थी।