खंडवा। भोपाल में 15 अक्टूबर को होने वाली लिपिकीय महापंचायत में लिपिक वर्ग के नेता मुख्यमंत्री से मिलेंगे। लिपिक वर्ग के नेता सीएम से मिलकर बातचीत के जरिए वेतन विसंगति के मामले का हल निकालेंगे। शुक्रवार को मप्र शासकीय लिपिक वर्ग संघ की पॉलीटेक्निक कॉलेज में बैठक हुई। जिलाध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि संघ आंदोलन नहीं संवाद से बात करेगा। मुख्यमंत्री ने खुद संघ के पदाधिकारियों को महापंचायत में बुलाया है। बैठक में संरक्षक सुधीर नायक, प्रांताध्यक्ष मनोज वाजपेयी , मंत्रालयीन अध्यक्ष सुभाष वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष मप्र लिपिक वर्ग भोपाल बीपी तिवारी , ललित खरे ग्वालियर, जिला ईकाई के कार्यकारी अध्यक्ष बलराज यादव, नंदकिशोर मराठे, मोहन तंवर, संतोष मोखले सहित बड़वानी, खरगोन, उज्जैन, होशंगाबाद, रतलाम, हरदा बुरहानपुर के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे।