हड़ताल से पहले कर्मचारी नेता को हत्या की धमकी

भोपाल। मप्र में प्रस्तावित कर्मचारियों की हड़ताल से ठीक पहले मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण ​द्विवेदी को जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि यह धमकी हड़ताल के संदर्भ में नहीं है परंतु अब इस मुद्दे को हड़ताल की मांगों में शामिल किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं प्रमुख प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि फर्मस एवं संस्थायें संभागीय कार्यालय भोपाल में पदस्थ सहायक पंजीयक श्रीमती मंगला पुरकाम एवं निरीक्षक श्री सी.पी शर्मा द्वारा संघ के प्रातांध्यक्ष अरूण द्विवेदी को जान से मारने की धमकी दिये जाने की शिकायत प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कर दी है तथा संघ की आगामी बैठक जो जिला सीहोर में आयोजित की गई है में इस मुददे पर विचार कर आगामी आंदोलन की रणनीति में फर्मस एवं संस्थायें संभागीय कार्यालय भोपाल में पदस्थ सहायक पंजीयक श्रीमती मंगला पुरकाम एवं निरीक्षक श्री सी.पी शर्मा के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की मांग को भी सम्मिलित किया जायेंगा।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी शासकीय जय प्रकाश चिकित्सालय में डयूटी के दौरान फर्मस एवं संस्थायें संभागीय कार्यालय भोपाल में पदस्थ सहायक पंजीयक श्रीमती मंगला पुरकाम एवं निरीक्षक श्री सी.पी शर्मा ने जय प्रकाश चिकित्सालय में आकर धमकी दी की हम दोनो के खिलाफ तुमने जो शिकायत रजिस्टार फर्मस एवं संस्थायें भोपाल को की है उस शिकायत को वापस ले लो नही तो तुम्हे जान से मरवा कर फिकवा दिया जायेंगा। तुम्हारी लाश का भी पता नही चलेंगा।

श्रीमती पुरकाम ने संघ के प्रांताध्यक्ष को यह भी धमकी दी कि मेरे पति अशोक पुरकाम राज्य मंत्रालय में सेक्शन अधिकारी के पद पर पदस्थ है। मै अपने पति से कह कर तुम्हें शासकीय नौकरी भी नही करने दूंगी। तुम्हारे विरू़द्ध तरह तरह से शिकायत कर तुम्हे शासकीय नौकरी करने लायक भी नही छोडूंगी। श्रीमती पुरकाम ने द्विवेदी को धमकी देेते हुए यह भी कहा कि तुमने जो शिकायत श्रीमान रजिस्टार फर्मस एवं संस्थायें भोपाल को की है उसे वापस ले लो।

श्रीमती मंगला पुरकाम एवं श्री सी.बी. शर्मा ने संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी को तरह-2 की गाली भी दी। इस संबंध में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष अरूण द्विवेदी ने श्रीमती पुरकाम एवं श्री शर्मा के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री मुख्यसचिव, प्रमुख सचिव, वाणीज्य उधोग एवं रोजगार, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रजिस्टार फर्मस एवं संस्थायें एवं सिविल सर्जन जयप्रकाश चिकित्सालय भोपाल को लिखित शिकायत कर श्रीमती पुरकाम एवं श्री सी.बी. शर्मा के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

संघ के महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा ने बताया कि आगामी 27 अक्टूबर 2015 को संघ के जिलाअध्यक्षों की एक आपात बैठक जिला सीहोर में रखी गई है जिसमें श्रीमती मंगला पुरकाम एवं श्री सी.बी. शर्मा को निलंबित किये जाने एवं विभागीय जांच की मांग सहित अन्य 26 मांगों को लेकर 6 चरणों में प्रांत व्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया जावेंगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!