भोपाल। सुप्रीम कोर्ट ने व्यापमं मामले में फरार चल रहे आरोपी गुलाब किरार की स्थिति के मामले में रिपोर्ट मांगी है। किरार ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दायर की है। इसी सिलसिले में यह रिपोर्ट मांगी गई।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार एवं समाजबंधु गुलाब सिंह किरार व्यापमं मामले में शुरू से ही पॉवरफुल फरारी साबित हुए हैं। एसटीएफ या एसआईटी ने कभी उन्हे गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं जुटाई। इस दौरान एक बार उन्होंने शिवराज सिंह के साथ सार्वजनिक मंच भी साझा किया। मामला सीबीआई को सौंपे जाने के बाद माना जा रहा था कि व्यापमं मामले के शक्तिशाली आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।