जयपुर। जिला कलेक्टर कृष्ण कुणाल को भी डेंगू बुखार हो गया है। वे सवाई मानसिंह अस्पताल में कॉटेज नंबर-5 में भर्ती हैं। सीनियर फिजिशियन डॉ. रमण शर्मा की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। बुधवार को कार्ड टेस्ट में कलेक्टर कृष्ण कुणाल को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। हालांकि सीएमएचओ प्रथम डॉ.नरोत्तम शर्मा कहते हैं- हमें कलेक्टर की डेंगू रिपोर्ट नहीं मिली है।
पहले भी दो बार उनका डेंगू टेस्ट कराया जा चुका है, जिनमें निगेटिव आया था। क्षेत्र में पॉजिटिव केसेज मिलने तथा फोन आने पर फोगिंग टीम भेजी जा रही है। कलेक्टर के साथ अन्य कई आईएएस और आईपीएस ऑफिसर गांधीनगर में रहते हैं। कई बंगलों तक बुखार पहुंच चुका है, मगर फोगिंग करने वाले नहीं पहुंचे।